Uttar Pradesh: ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र शिवम डे ने 15 अगस्त की रात नॉलेज पार्क हॉस्टल में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली! थाना नालेज पार्क पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है जहां सुसाइड नोट मिला है जिसमे तनाव और दबाव के कारण सुसाइड करने की बात कही गई और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है, पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।
शारदा यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र शिवम डे ने सुसाइड नोट लिखा है... जब आप यह पढ़ रहे होंगे मैं मृत हो चुका होगा। मेरी मौत का यह निर्णय मेरा है इसमें कोई और शामिल नहीं है।... यह दुनिया मेरे लिए नहीं है। मैं किसी काम का नहीं हूं.. मैं पुलिस से भी अनुरोध करता हूं कि मेरी मृत्यु के लिए किसी को जिम्मेदार न माना जाए... उन सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं जो मुझे प्यार करते थे, सॉरी.. बाबा मां आपके ओल्ड इस में आपका मदद नहीं कर पाया मैं और तनाव और प्रेशर को झेल नहीं पा रहा था... लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है मैं अपने मृत्यु के बाद किसी का पीछा नहीं करूंगा।.... सुसाइड नोट मिलने के बाद शिवम डे पिता आहत है, उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी, जब जो फीस ले रहे रही, उनकी प्रिस्पॉन्सिविटी बनती है की घर पर इन्फॉर्म करे या लोकल गार्डियन को इन्फॉर्म करे कि शिवम इतने सालों से क्या इतने दिनों से वो कॉलेज नहीं पहुँच रहा है।
पुलिस अधिकारियो का कहना है कि थाना नॉलेज पार्क को निजी अस्पताल से मेमो से सूचना मिली थी, कि नॉलेज पार्क के एक हॉस्टल में रहने वाले बीटेक के 24 साल के छात्र शिवम डे ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना पुलिस द्वारा हॉस्पिटल पहुँचकर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस अधिकारीगण व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद है। अन्य कार्यवाही की जा रही है।