अर्जुन अवॉर्डी भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी के चचेरे भाई वह चाचा से गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि कुछ युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। दोनों को गंभीर चोटे आई हैं। परिजन उनको थाने लेकर पहुंचे और दो नामजद वह दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर थी। पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराया और मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है, जहां अर्जुन अवॉर्डी अन्नू रानी का परिवार रहता है। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व उनके चचेरे भाई अंकुश की किसी बात को लेकर गांव के ही दो युवकों से कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद जिम्मेदार लोगों ने समझा बूझकर मामला शांत कर दिया। आरोप है कि रविवार शाम आरोपियों ने फोन कर अंकुश को गांव के मैदान में बुलाया। अंकुश अपने पिता हरेंद्र के साथ मैदान में पहुंच गए जहां पर आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी उनके साथ कुछ बाहरी युवक भी थे आरोप है कि इन लोगों ने बाप बेटे के साथ मारपीट की और उनको बुरी तरीके से घायल कर दिया। जिनको परिजन थाना सरधना ले कर के पहुंचे जहां उनका सीएससी भेज दिया गया। वहीं इस मामले में दो आरोपी अभिजीत उर्फ हैप्पी और देव उर्फ तुषार और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने दो नामजाज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि मामला थाना क्षेत्र सरधना में बहादुरपुर गांव है। वहां के रहने वाले अंकुश और हरेंद्र नाम के व्यक्ति हैं, जिनकी गांव के ही कुछ लोगों से आपस में कहासुनी हो गई थी जिसके बाद मारपीट हुई थी। इस संदर्भ में थाना सरधना पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें दो अज्ञात और दो नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट की गई थी। दोनों नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी जो मेडिकल रिपोर्ट है कुछ अभी आनी है उसके आने के बाद मेडिकल रिपोर्ट का पूर्ण संज्ञान लेते हुए जो भी प्रकरण में अन्य साक्ष्य के आधार पर जो विधिक कार्यवाही है वह निष्पक्षता पूर्वक की जाएगी। यह अन्नू रानी के खानदान के लोग बताए जा रहे हैं।