Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

छत्तीसगढ़ के धमतरी में 5 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में एक इनामी नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीतानदी क्षेत्र समिति के सदस्य, नक्सली उप कमांडर अजय (26) ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया। उन्होंने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली के सिर पर पांच लाख रूपए का इनाम था।

अधिकारी ने बताया कि अजय उर्फ अघन (26) सीतानदी में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 'उप कमांडर' और क्षेत्र समिति सदस्य के रूप में सक्रिय था। इसने साल 2017 में जिले के खल्लारी ग्राम जोगी बीरदो में एक ग्रामीण की हत्या किया था। वहीं 2018 में बोरई ग्राम के कारीपानी में मार्ग में पेड़ काटकर मार्ग बाधित किया था।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली अजय ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव-पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग आकर सरेंडर करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि नक्सली के खिलाफ ग्रामीण की हत्या, पुलिस दल पर हमला, बारूदी सुरंग लगाने समेत कई माओवादी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।