मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में 3 तारीख को एक नाबालिग युवक, उमर का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इसके बाद आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया पुलिस ने बताया कि किशोर ने लूडो के गेम में ₹10000 हारे थे और इसी वजह से 20 वर्ष युवक इकराम ने किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
आपको बता दें 3 तारीख को मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर उमर का शव पेड़ से लटका मिला था। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई। जहां जांच के दौरान सामने आया कि मृतक उमर आखिरी बार अपने दोस्त इकराम के साथ देखा गया था। इसी आधार पर पुलिस ने इकराम से पूछताछ की। पूछताछ में इकराम ने चौंकाने वाला खुलासा किया।
पुलिसिया पूछताछ में इकराम ने बताया कि 3 तारीख की रात वह और उमर बजट गांव की ओर घूमने निकले थे। दोनों लूडो खेला करते थे, और लूडो पर दांव लगाने की आदत थी। खेल-खेल में उमर इकराम से करीब 10,000 रुपये हार गया था। पैसों की तंगी के चलते वह इकराम उमर से बार-बार पैसे मांग रहा था।
इसी बात को लेकर 3 तारीख की शाम को दोनों के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक पहुँच गई और उमर ने इकराम के थप्पड़ मार दिया गुस्से में आकर इकराम ने उमर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसने शव को एक पेड़ से लटका दिया।
वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया किइकराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, कपड़े, चप्पल और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं। मोबाइल से सिम निकालकर इकराम ने एक थैली में छिपा दी थी।इकराम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।लूडो के एक गेम पर 500 रुपये का दांव लगता था, और धीरे-धीरे यह रकम 10,000 तक पहुंच गई थी, जिसके चलते यह खौफनाक वारदात हुई।