Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

भीम सिंह कंवर को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए CSPDCL में एमडी

रायपुर की सरकारी बिजली वितरण कंपनी को नया एमडी मिल गया है। इंजीनियर भीम सिंह को कंपनी का प्रबंध संचालक (एमडी) बनाया गया है। बता दें भीम सिंह अभी कंपनी में कार्यपालक निदेशक (संचालन / संधारण) के पद पर पदस्‍थ हैं।

इस संबंध में ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि भीम सिंह को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में संचालक एवं प्रबंध संचालक के पद पर नियुक्त किया जाता है।