Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

छत्तीसगढ़ के 24 DSP को मिली पहली पोस्टिंग

छत्तीसगढ़ शासन ने 24 उप पुलिस अधीक्षकों को प्रोबेशन पीरिएड पूरा करने के बाद पहली पोस्टिंग दे दी है। इन अधिकारियों को अब बस्तर जिले में तैनात किया गया है। यह आदेश मंगलवार शाम को जारी किया गया है। गृह विभाग ने इन अधिकारियों की पोस्टिंग के संबंध में आदेश जारी किया है, जिसमें इन्हें विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 23 अगस्त को एक मीटिंग में नक्सल प्रभावित इलाकों में काबिल अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए थे। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी पुलिस नीति में बदलाव करते हुए 24 उप पुलिस अधीक्षकों को बस्तर जिले में तैनात किया है।

यह कदम नक्सल प्रभावित इलाकों में जनता का विश्वास जीतने और पुलिस को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है। साथ ही, यह भी संकेत है कि सरकार युवा अधिकारियों को नक्सल प्रभावित इलाकों की जिम्मेदारी सौंपकर नए प्रयोग करने की तैयारी में है।