Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

गलत दोस्त चुन लिए... ऋषभ पंत ने किया सपोर्ट, टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ का छलका दर्द

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने स्वीकार किया है कि जीवन में "गलत दोस्त" बनाने से उनके क्रिकेट पर असर पड़ा है क्योंकि वो इसकी वजह से अपने जीवन में भटक गए थे। 25 साल के बल्लेबाज ने अपने करियर के कठिन दौर में उनका साथ देने वाले साथियों के बारे में पूछे जाने पर ऋषभ पंत का नाम लिया। कभी भारतीय क्रिकेट टीम के चहेते और सचिन तेंदुलकर के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ ने पिछले कुछ सालों में कई उतार-चढ़ाव देखे। 

पृथ्वी शॉ जुलाई 2021 से भारत के लिए नहीं खेले हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। उनका ये बुरा वक्त यहीं नहीं रुका। पृथ्वी शॉ को मुंबई ने रणजी ट्रॉफी टीम से भी बाहर कर दिया। 

एक डिजिटल स्पोर्ट्स पोर्टल के साथ इंटरव्यू में पृथ्वी शॉ ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने कम उम्र में कुछ "गलत निर्णय" लेकर अपना करियर खराब कर लिया। उन्होंने बताया कि उनके दादा के निधन ने भी उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया। 

पृथ्वी ने कहा कि उन्होंने मूल बातों पर वापस जाने और अतीत की तरह कड़ी मेहनत करने का फैसला किया है, ताकि वो अपने करियर को फिर से पटरी पर ला सकें। इस बीच, पृथ्वी शॉ को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से एनओसी दी गई है, क्योंकि वो नए सिरे से शुरुआत करने की उम्मीद में अपनी घरेलू टीम को बदलना चाहते हैं।