शारजाह में गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए, बांग्लादेश ने शोभना मोस्तरी के 38 गेंदों में 36 रन और सलामी बल्लेबाज शाति रानी के 29 रनों की मदद से सात विकेट पर 119 रन बनाए।
दाएं हाथ की स्पिनर सास्किया हॉर्ले ने स्कॉटलैंड के लिए शानदार गेंदबाज करते हुए दो ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। स्कॉटलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा ब्राइस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का पूरा साथ नहीं मिला। लिहाजा, उनकी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 103 रन ही बना सकी।
सारा ब्रायस के अलावा, स्कॉटलैंड के केवल दो बैटर ही दोहरे अंक का स्कोर बनाने में सफल रहे। जिसमें कप्तान कैथरीन ब्राइस और प्रियानाज चटर्जी 11-11 रन ही बना सकीं। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाज रितु मोनी ने चार ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट लिए।
Women’s T20 World Cup: बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया
You may also like

Ranji Trophy: सुदीप-सुमंत ने बंगाल को शुरुआती झटकों से उबारा, स्टंप तक 274 रन बनाएं.

आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा, महिलाओं में स्मृति मंधाना ने मारी बाजी.

शमी ने खराब शुरुआत के बाद अंतिम पलों में किया हमला, बंगाल ने उत्तराखंड को 213 रन पर समेटा.

Noida: फाइनल में खुर्राट XI ने दर्ज की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया.
