Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

Women’s T20 World Cup: बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया

शारजाह में गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए, बांग्लादेश ने शोभना मोस्तरी के 38 गेंदों में 36 रन और सलामी बल्लेबाज शाति रानी के 29 रनों की मदद से सात विकेट पर 119 रन बनाए।

दाएं हाथ की स्पिनर सास्किया हॉर्ले ने स्कॉटलैंड के लिए शानदार गेंदबाज करते हुए दो ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। स्कॉटलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा ब्राइस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का पूरा साथ नहीं मिला। लिहाजा, उनकी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 103 रन ही बना सकी।

सारा ब्रायस के अलावा, स्कॉटलैंड के केवल दो बैटर ही दोहरे अंक का स्कोर बनाने में सफल रहे। जिसमें कप्तान कैथरीन ब्राइस और प्रियानाज चटर्जी 11-11 रन ही बना सकीं। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाज रितु मोनी ने चार ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट लिए।