Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, वोक्स की वापसी, बेथेल बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज को कुछ दिन ही रह गए हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड ने 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया। इस टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में होगी। 

वहीं, जैकब बेथेल की जगह ओली पोप को प्लेइंग-11 में जगह दी गई, जबकि ब्रायडन कार्स और क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। भारत के खिलाफ 

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट-कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।