Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

विराट कोहली क्यों बोले, "बच्चे थोड़ी हैं अब हम"

पिछले साल आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जांयट्स और बैंगलुरु के बीच मुकाबला हुआ, उस बीच कोहली और नवीन के बीच विवाद हो गया ता। लेकिन इस सीजन में ये दोनों ही खिलाड़ी एक साथ नजर आए। यहां तक विराट और गंभीर गले मिलते भी देखे गए। इस पर कोहली ने अपना रिएक्शन दिया। बता दें कि यह दृश्य कुछ फैंस को पसंद नहीं आया था। क्योंकि वे इनकी राइवलरी को देखना पसंद करते हैं। विराट कोहली एक वीडियो में कह रहे हैं। ये लोग मेरे व्यवहार से नाराज हो गए हैं। नवीन उल हक के साथ जो मैंने झप्पी डाल दी। उस दिन गौती भाई ने आके मेरे को झप्पी दी. तो मतलब तुम्हारा मसाला खत्म हो गया तो अब। बच्चे थोड़ी है अब हम यार।