Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

गंभीर ने जो किया वो सही था... पिच क्यूरेटर से भारतीय कोच के विवाद पर बोले मदन लाल

Uttar Pradesh: पूर्व विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज मदन लाल, ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ हुई बहस के बाद भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि कोच को एक अहम टेस्ट मैच से पहले पिच का निरीक्षण करने का पूरा अधिकार है।

मदन लाल ने कहा, "मैं गौतम गंभीर का समर्थन करता हूं, क्योंकि जब भी कोई इंग्लिश टीम भारत आती है, तो वो विकेट की जांच करती है। हमने न तो उन्हें और न ही क्यूरेटर को कभी मना किया है। निश्चित रूप से विकेट देखना कोच, कप्तान और टीम प्रबंधन का अधिकार है।"

लाल ने आगे साफ किया कि जब तक टीमों को विकेट तक पहुंचने से रोकने वाला कोई खास नियम नहीं है, कोच को पूरा अधिकार है। उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई नियम है कि आप विकेट नहीं देख सकते, तो वो बिल्कुल अलग बात है। लेकिन गौतम गंभीर ने जो कुछ भी कहा है, वो उनकी अपनी राय है।"