Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

बेंगलुरू की हार के बाद हम मजबूती से वापसी करेंगे: ऋषभ पंत

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि खेल में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहेंगे लेकिन असफलता के बाद ‘हर बार मजबूत वापसी’ करना अहम है। भारत को रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये 36 सालों में न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट जीत थी।  

पंत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ये खेल आपकी क्षमताओं का परीक्षण करेगा, आपको नीचे गिराएगा, आपको ऊपर उठाएगा और आपको फिर से वापस फेंक देगा। लेकिन जो लोग इसे पसंद करते हैं वे हर बार मजबूत होकर उभरते हैं।’’ पंत ने भारत की दूसरी पारी में 105 गेंद में 99 रन बनाकर मैच में टीम की मजबूत वापसी करवाई थी। भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए थे।

उन्होंने बेंगलुरू के दर्शकों का समर्थन के लिए शुक्रिया किया। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में होगा। पंत ने लिखा, ‘‘ प्यार, समर्थन और उत्साहवर्धन के लिए बेंगलुरू के शानदार फैन को धन्यवाद। हम और मजबूत होकर वापस आएंगे