Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

हम यहां सुधार करने आए हैं: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत के खिलाफ़ नुकसान की भरपाई करना चाहते हैं। उनका टारगेट एक दशक से ज्यादा समय में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से हासिल करना है। दोनों टीमें 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज़ में आमने-सामने होंगी। भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को मजबूती से अपने कब्जे में लेकर इस मुकाबले में उतरेगा, जिसने इसे लगभग एक दशक तक अपने पास रखा है और ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज़ जीती हैं।

31 साल के खिलाड़ी ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में कहा, "हमें थोड़ा ब्रेक मिला है, इसलिए मैं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए उत्साहित हूं। इसमें शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।" "पिछली कुछ टेस्ट सीरीज़ में हमें भारत के खिलाफ़ बहुत किस्मत नहीं मिली है, लेकिन हमें हमेशा ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेलने पर गर्व है।" भारत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में पिछली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ दो-एक से जीती थी। अंतिम टेस्ट में ऋषभ पंत की दूसरी पारी में नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत भारत ने गाबा में 328 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

ये एडिलेड में पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद आया, जहाे वे 36 रन पर आउट हो गए थे। ये उनका अब तक का सबसे कम टेस्ट स्कोर है। कमिंस ने कहा, "पिछली दो सीरीज़ बहुत पहले हुई थीं, इसलिए मुझे लगता है कि हम इससे उबर चुके हैं, लेकिन जब हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो हमारी उम्मीदें बहुत ज़्यादा होती हैं।" "मुझे लगता है कि ये फैन और मीडिया की वजह से भी है। इसलिए जब भी हम यहां नहीं जीतते हैं, तो निश्चित रूप से, आप उन सीरीज़ को थोड़ा और करीब से देखते हैं।

उन्होंने कहा, "पिछली सीरीज़, खास तौर पर कठिन थी। ये गाबा में उस अंतिम सेशन तक चली और दुर्भाग्य से हम इसे पूरा नहीं कर सके। टीम के बहुत से खिलाड़ी उसी सीरीज़ में खेलने वाले खिलाड़ियों जैसे ही हैं और हम यहां सुधार करने आए हैं।" कमिंस ने ऋषभ पंत को भारत का "एक्स-फैक्टर" बताया, लेकिन इस बात पर ज़ोर दिया कि उनकी टीम भारत से लगातार चार सीरीज़ हारने से मिली असफलताओं को सुधारने पर फोकस कर रही है।