Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

Champions Trophy 2025: 'हम अच्छे लोग हैं..', PCB की भारतीय टीम से गुजारिश

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शोएब मलिक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान दौरे पर आने के लिए गुजारिश की है। पता हो कि भारत और पाकिस्‍तान ने 2013 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है क्‍योंकि दोनों देशों के बीच सीमा और राजनीतिक तनाव की स्थिति बनी रहती है।

भारत और पाकिस्‍तान टीम के बीच आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट्स में भिड़ंत होती रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को मिली है। मगर दोनों देशों के बीच सीमा और राजनीतिक तनाव को देखते हुए भारतीय टीम का पाकिस्‍तान जाना असंभव लग रहा है।

मलिक ने क्रिकेट पाकिस्‍तान से बातचीत में कहा कि पाकिस्‍तान की टीम ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए भारत यात्रा की थी तो अब टीम इंडिया की बारी है कि वो इस विश्‍वास को कायम रखे।

शोएब मलिक का बयान 

भारत और पाकिस्‍तान के बीच जो भी परेशानियां हैं, उसे निजी तौर पर हल करना चाहिए। राजनीति को खेल से नहीं जोड़ना चाहिए। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम पिछले साल भारत गई थी और अब टीम इंडिया के लिए यहां आने का अच्‍छा मौका है। मेरे ख्‍याल से भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पाकिस्‍तान में नहीं खेले हैं तो उनके लिए यह अच्‍छा मौका होगा। हम बहुत अच्‍छे लोग हैं। मुझे विश्‍वास है कि भारतीय टीम यहां जरूर आएगी।