Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

WPL 2025: स्नेह राणा ने RCB की सुपर ओवर डिसीजन स्ट्रेटजी का समर्थन किया

आरसीबी की खिलाड़ी स्नेह राणा ने सोमवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए डेब्यू किया। राणा ने सुपर ओवर में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष को बल्लेबाजी के लिए भेजने के टीम के फैसले का बचाव किया। इस फैसले पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे। कई लोगों का मानना था कि सुपर ओवर में एलिस पेरी बैटिंग के लिए बेहतर विकल्प होतीं।

राणा ने माना कि वे नर्वस थीं क्योंकि ये आरसीबी के लिए उनका पहला मैच था। हालांकि, उन्होंने अपनी नर्वसनेस को शांत रखा और अपनी ताकत पर फोकस किया। राणा ने ये भी कहा कि टीम के लिए मैच से कई सकारात्मक बातें निकलीं, जिसमें सुपर ओवर में उनका प्रदर्शन भी शामिल है। सुपर ओवर में आरसीबी की हार के बावजूद राणा अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखीं।

सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन करते हुए सोमवार को महिला प्रीमियर लीग के पहले सुपर ओवर में यूपी वारियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर रोमांच जीत दिलाई। बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर, एलिस पेरी और डैनी वायट-हॉज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को छह विकेट पर 180 रन बनाने में मदद की। राणा ने आरसीबी के लिए 27 रन देकर तीन विकेट हासिल करने के आंकड़े के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं रेणुका सिंह ने 36 रन देकर दो विकेट और किम गर्थ ने 40 रन देकर दो विकेट हासिल किए।