Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

विराट ने उठाई पहली IPL ट्रॉफी, सचिन समेत क्रिकेट जगत ने RCB की जीत की सराहना की

IPL Final 2025: पसीने से सराबोर विराट कोहली थोड़े अधीर दिखते हैं। आखिर हो भी क्यों नहीं, उनका और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का पहला आईपीएल खिताब बस एक ओवर दूर था। 11 बजकर 25 मिनट पर जोश हेजलवुड ने 20वें ओवर में आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी।कोहली की आंखें भर आई और आंसू कपालों पर आ गिरे। अपना चेहरा उन्होंने हथेली में छिपा लिया।

आरसीबी के खिलाड़ी उन्हें घेरकर कूदने लगे। आखिर 18 नंबर की जर्सी का 18 साल का इंतजार खत्म हुआ। एक महान खिलाड़ी और उस पर अटूट भरोसा करने वाली एक टीम के लिये ये सबसे भावनात्मक पल था। पिछले 18 साल की नाकामियां और निराशा इस पल में पीछे छूट गई ।एकमात्र खिताब जो इस पीढी के महानतम क्रिकेटर की झोली में अभी तक नहीं गिरा था, आखिरकार उसे मिला ।

कोहली के खिताब जीतने पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एक खास पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली के आरसीबी के खिताब जीतने पर सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट करते हुए कोहली को बधाई दी और साथ ही उनके 18 नंबर वाली जर्सी को लेकर भी रिएक्ट किया। 

तेंदुलकर ने लिखा, "आरसीबी को उनके पहले आईपीएल खिताब पर बधाई। 18वें सीजन में ट्रॉफी उठाने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनना अच्छा है। अच्छा खेले और इसके हकदार भी हैं। पंजाब किंग्स को भी एक बेहतरीन सीज़न के लिए बधाई।"

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, "ई साला कप नमदे" का कन्नड़ भाषा में मतलब होता है कि इस बार कप हमारा है। बधाई हो, आरसीबी, अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए। GOAT @imVkohli के लिए बहुत खुश हूं। एक जीत जो उनके साथ जीवन भर रहेगी।"

मोहम्मद शमी भी इंस्टाग्राम के जरिए बधाई देने वालों की कतार में शामिल हो गए। उन्होंने लिखा, "@royalchallengers.bengaluru @virat.kohli को बहुत-बहुत बधाई।"