चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पैतीस बरस के स्मिथ ने मैच में 96 गेंद में 73 रन बनाए। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ियों को भारत से चार विकेट से मिली हार के बाद अपने फैसले से अवगत करा दिया था। वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।
स्मिथ ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह दूसरों के लिए रास्ता बनाने का सही समय है। यह शानदार सफर रहा और मैने हर पल का मजा लिया ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को लेकर उत्साहित हूं। इसके बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से खेलना है। मुझे लगता है कि अभी भी योगदान दे सकता हूं ।’’
लेग स्पिन हरफनमौला के तौर पर 2010 में पदार्पण के बाद स्मिथ ने आस्ट्रेलिया के लिये 170 वनडे में 43 . 28 की औसत से 12 शतक समेत 5800 रन बनाए।
IND vs AUS मैच के बाद दिग्गज ने लिया संन्यास, वनडे फॉर्मेट को कहा अलविदा
You may also like
बंगाल में मेसी के कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने कार्यक्रम से जुड़े 6 अधिकारियों को किया गिरफ्तार.
IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला में 2-1 की बढ़त.
लियोनल मेसी के इवेंट में बॉलीवुड की चमक, करीना कपूर से अजय देवगन तक पहुंचे ये सितारे.
शुभमन गिल पर भरोसा रखना चाहिए, वो टी20 विश्व कप में मैच जिताएंगे, बोले अभिषेक शर्मा.