Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

दो-तीन हिट खेल बदल सकते हैं, RR पर रोमांचक जीत के बाद बोले राहुल तेवतिया

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स पर गुजरात टाइटन्स की नाटकीय जीत के बाद ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने मैच के बाद कहा कि अंतिम ओवरों के दौरान दो या तीन बड़े हिट खेल को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी के तीन ओवरों में 40 से ज्यादा रनों की जरूरत के बावजूद, टीम ने संयम नहीं खोया।

राहुल तेवतिया ने कप्तान शुभमन गिल की सराहना की और कहा कि उनमें काफी प्रतिभा है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। 

मैच में दोनों टीमों की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन और रियान पराग ने शाानदार पारी खेली। वहीं जीटी की तरफ से शुभमन गिल ने जहां 72 रन की कप्तानी खेली, तो आखिरी ओवरों में तेवतिया ने 22 और राशिद खान ने 24 रन की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।