Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू से पहले नवर्स थे मयंक-नीतीश, कप्तान सूर्या ने बढाया हौंसला

भारत के मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से पहले  नर्वस थे। नए खिलाड़ियों ने कहा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनका हौसला बढ़ाया, जिससे वो आसानी से खेल सके। 

21 साल के तेज गेंदबाज मयंक ने इस साल आईपीएल में केवल चार मैच खेलने के बाद पेट में खिंचाव की समस्या से उबरने के बाद रविवार को ग्वालियर में खेला। उन्होंने पहले मैच में अपने चार ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट झटका। 21 साल के नीतीश ने भी 15 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए। इससे भारत ने सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 

मयंक ने बीसीसीआई टीवी से कहा, "वो (सूर्यकुमार) आपको आजादी देते हैं। जब मैं रन अप ले रहा था, तो वो मुझसे कह रहे थे 'जो तुम्हें अच्छा लगे, वही करो। इसलिए ये किसी भी तेज गेंदबाज के लिए बहुत अहम है, खासकर जब आप डेब्यू कर रहे हों।" 

नीतीश ने कहा, "वो बहुत शांत है। वो शानदार कप्तानी कर रहा है, हमें कोई दबाव नहीं दे रहा है। हम डेब्यू कर रहे थे, जाहिर है कि हम पर घबराहट और दबाव होगा। उसने हमें ये छूट दी। कोई भी युवा खिलाड़ी कप्तान से ये लेना चाहेगा।" 

रविवार को मेडन ओवर के साथ तेज गेंदबाज मयंक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को खुद को आकार देने का श्रेय दिया।