Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

हंड्रेड ड्राफ्ट में स्मृति मांधना और ऋचा घोष ही भारतीय क्रिकेटर

वुमेन्स प्रीमियर लीग जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की कप्तान स्मृति मांधना और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ही वे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें हंड्रेड ड्राफ्ट में खरीदार मिले हैं।

अपनी टीम आरसीबी को चैंपियन बनाने वाली मांधना को सदर्न ब्रेव वुमेंस ने जबकि उनकी टीम की साथी ऋचा को बर्मिंघम फीनिक्स वुमेंस ने चुना है।

मांधना ने डब्ल्यूपीएल में 10 मैचों में 300 रन बनाये जबकि ऋचा ने लीग के 10 मैचों में 142 के स्ट्राइक रेट से 257 रन जोड़े ।

स्मृति मांधना ब्रेव के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुकी है और कोच ल्यूक विलियम्स के साथ डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के लिये खेलने से पहले यहां खेल चुकी है ।

फीनिक्स हंड्रेड ड्राफ्ट में ऋचा की दूसरी टीम है। इससे पहले वे लंदन स्पिरिट की जर्सी में नजर आ चुकी हैं।

हालांकि हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स और श्रेयांका पाटिल समेत 17 भारतीय खिलाड़ियों ने ड्राफ्ट के लिये रजिस्टर किया था लेकिन उन्हें किसी ने नहीं चुना । 

आरसीबी के लिए खेलने वाली श्रेयंका पाटिल डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज बनीं। इस सीजन के आठ मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए।

वैसे जिन खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिले हैं, उनके पास अब भी मौका है। हंड्रेड ड्राफ्ट की टीमें ‘वाइटलिटी वाइल्ड कार्ड’ के जरिये एक और विदेशी खिलाड़ी चुन सकती हैं ।