भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोमवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) से जुड़ गए। इस 38 साल के खिलाड़ी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। वे अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से इतर अन्य टी20 लीग में खेल सकते हैं।
धवन ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘मैं अब भी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं। हालांकि मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं लेकिन क्रिकेट मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और रहेगा।’’
उन्होंने कहा,‘‘ मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने फैन का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम सब साथ मिलकर नई यादें बनाएंगे।’’
धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 में भारत की अगुवाई की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 12,286 रन बनाए। लीजेंड्स लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सितंबर में खेली जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट से जुड़े शिखर धवन
You may also like
बंगाल में मेसी के कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने कार्यक्रम से जुड़े 6 अधिकारियों को किया गिरफ्तार.
IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला में 2-1 की बढ़त.
लियोनल मेसी के इवेंट में बॉलीवुड की चमक, करीना कपूर से अजय देवगन तक पहुंचे ये सितारे.
शुभमन गिल पर भरोसा रखना चाहिए, वो टी20 विश्व कप में मैच जिताएंगे, बोले अभिषेक शर्मा.