Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

शमी नहीं दिखा पाए कमाल, बंगाल ने पंजाब को हराया, हार्दिक ने बड़ौदा को दी ताकत

विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सौराष्ट्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सफेद गेंद से पहली पारी खराब रही, लेकिन अर्शदीप सिंह की बेहतरीन कोशिश की बदौलत बंगाल ने शनिवार को पंजाब पर चार विकेट से जीत दर्ज की।

पंजाब के 19.4 ओवर में 179 के कुल स्कोर पर शमी 4-0-46-1 के आंकड़े के साथ लौटे। बंगाल के खिलाड़ी ने इससे पहले इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में लाल गेंद से वापसी की थी और सात विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

शाहबाज़ अहमद ने 49 गेंदों में 100 रन बनाए, वहीं बंगाल ने तेज गेंदबाज अर्शदीप (3 ओवर में 2/21) के अच्छे स्पैल से उबरते हुए एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। बड़ौदा ने गुजरात पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात ने पांच विकेट पर 184 रन बनाए थे। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 35 गेंदों में 74 रन (6x4, 5x6) बनाए, इससे पहले हार्दिक ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट भी लिया था।