Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

लंबे वक्त के बाद मैदान पर नजर आए शमी, मोर्ने मोर्केल ने गले लगाकर किया स्वागत

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रविवार को ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तो बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने गले लगाकर उनका शानदार स्वागत किया। चोट की वजह से एक साल से ज्यादा समय टीम से बाहर रहने के बाद प्रैक्टिस सेशन में शमी जब उतरे, तो फिट दिखाई दिए।

शमी ने एक घंटे से ज्यादा समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की। अपने बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में धीरे-धीरे वार्म-अप शुरू किया। शुरुआत में छोटे कदमों से दौड़ते हुए शमी ने फील्डिंग सेशन में भाग लेने से पहले काफी देर तक गेंदबाजी की। गेंदबाजी के दौरान हर गेंद के साथ शमी की लय में सुधार हुआ, क्योंकि उन्होंने कई मौकों पर बल्लेबाजों को परेशान करते हुए उछाल और मूवमेंट हासिल किया। 

टीम में शमी की वापसी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि भारत 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने फास्ट बॉलिंग अटैक को मजबूत करना चाहता है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से शमी की वापसी टीम इंडिया के लिए काफी मायने रखती है।