पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शनिवार को यहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक समारोह में बोर्ड के ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट और वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है।
बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई वीडियो को बताया, ‘‘हां, उन्हें वर्ष 2024 के लिए सी के नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।’’ तेंदुलकर के 200 टेस्ट और 463 एकदिवसीय मैच क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं।
उन्होंने वनडे में 18,426 रनों के अलावा 15,921 टेस्ट रन बनाए। उन्होंने अपने शानदार करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को यह पुरस्कार मिल चुका है।
सचिन तेंदुलकर BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से होंगे सम्मानित
You may also like
बंगाल में मेसी के कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने कार्यक्रम से जुड़े 6 अधिकारियों को किया गिरफ्तार.
IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला में 2-1 की बढ़त.
लियोनल मेसी के इवेंट में बॉलीवुड की चमक, करीना कपूर से अजय देवगन तक पहुंचे ये सितारे.
शुभमन गिल पर भरोसा रखना चाहिए, वो टी20 विश्व कप में मैच जिताएंगे, बोले अभिषेक शर्मा.