Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

शुभमन गिल पर गिरी गाज

आईपीएल 2024 का सांतवा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें कि गिल की टीम को हार का सामना करना पड़ा, इस हार के साथ-साथ उन्हें एक और तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि उन पर नियम का पालन नहीं किए जाने की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगा है। आईपीएल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा,” आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत स्लो ओवर रेट के कारण शुभमन गिल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है.” बता दें कि सीएस के पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे और रचिन रवींद्र की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट पर 206 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की हालत खस्ता रही और 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई, इसी के साथ चेन्नई ने ये मैच 63 रनों से जीता।