Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

T20 WC: बुमराह जीनियस हैं, मैं पूरे वर्ल्ड कप में उनका यही माइंडसेट देखना चाहता हूं: रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप में तेज-तर्रार जसप्रीत बुमराह की बदौलत भारत पाकिस्तान को धूल चटाने में कामयाब रहा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं बुमराह पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी ही घातक बॉलिंग करें। 

पाकिस्तान पर भारत की छह रन से जीत में बुमराह का अहम योगदान था। उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। इनमें 15 डॉट बॉल शामिल थीं। रोहित शर्मा ने कहा कि भारत को बॉलिंग के जरिये मैच जीतने का पूरा भरोसा था, क्योंकि पिच बैटिंग के लिए मुफीद नहीं थी।

भारतीय कप्तान ने माना कि जब एक समय में तीन विकेट पर 89 रन थे, तो बेहतर बैटिंग की जा सकती थी। लगातार दो बार मैन ऑफ द मैच चुने गए बुमराह को लगा था कि दूसरे हाफ में सूरज निकलने के बाद पिच बैटिंग के लायक थी। लिहाजा उन्होंने सधी हुई बॉल फेंकने की कोशिश की।