Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित एंड कंपनी भारत ए टीम के साथ खेल सकती है अभ्यास मैच

भारतीय टीम के पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से कम से कम दो हफ्के पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने की उम्मीद है और शुरुआती मैच की तैयारी के लिए वे अपनी 'ए' टीम के साथियों के खिलाफ एक या दो इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी। यदि तीसरा मैच आखिरी दिन तक चला तो भारतीय सीनियर टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज पांच नवंबर को मुंबई में खत्म हो जाएगी।

ये समझा जाता है कि टेस्ट टीम सीरीज के कुछ दिन बाद मुंबई से रवाना होगी और पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे की तरह बीसीसीआई भारत और भारत ए के बीच चार दिवसीय मैच का आयोजन कर सकता है। भारत ए टीम को भी कुछ टेस्ट मैच खेलने हैं और देश की बेंच स्ट्रेंथ वाली ये टीम अपनी सीरीज के लिए 25 अक्टूबर तक भारत से रवाना हो जाएगी।

इसके अलावा, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 30 नवंबर और एक दिसंबर को कैनबरा में प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय डे-नाइट मैच भी खेलेगी। ये मैच एडिलेड ओवल में छह दिसंबर से शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के तौर पर खेला जाएगा। पिंक बॉल टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का सबसे महत्वपूर्ण मैच माना जा रहा है, और भारतीय टीम इसे लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

ये दौरा 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है, जिसमें भारतीय टीम का लक्ष्य लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाना है। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करती है, तो उनकी इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

भारतीय क्रिकेट टीम का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा और इंडिया ए के खिलाफ इंट्रा-स्क्वॉड मैच, खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के अनुकूल ढालने का एक बेहतरीन मौका है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का ये अनुभव टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में आत्मविश्वास से भरपूर बनाएगा। अब देखना ये होगा कि क्या भारतीय टीम इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी।