Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

BGT: 2024 में रोहित का टेस्ट में खऱाब प्रदर्शन जारी, चौंका देंगे इस साल के आंकड़े

बेशक रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 का ताज पहनाया था, लेकिन इस बात से इनकार नहीं कि वे टेस्ट मैच में लगातार नाकाम रहे हैं। इस साल सितंबर में भारत का घरेलू सत्र शुरू होने के बाद से वे बुरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने 11 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है। तब से उनका औसत महज 12.36 का रहा है। इस औसत को हिटमैन के साथ कतई नहीं जोड़ा जा सकता।

साल 2024 में, रोहित ने 12 मैच खेले और 28.14 की औसत से सिर्फ 591 रन बनाए। इनमें दो शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। रोहित ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। इसी क्रम से उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और शानदार प्रदर्शन भी किया था। नाकामियों के बावजूद छठे नंबर पर उनका औसत अब भी 52 से ऊपर है।

रोहित ने शुरुआती परेशानी से निपटने की कोशिश की, लेकिन स्कॉट बोलैंड के इन-स्विंगर को समझ नहीं पाए। बाकी भारतीय बल्लेबाजों की तरह रोहित भी फ्रंटफुट पर खेले, लेकिन गेंद को हिट करने में नाकाम रहे। जब उन्होंने पंत के साथ डीआरएस लेने के बारे में चर्चा की, तो समझदारी भरा फैसला किया और चुपचाप भारतीय ड्रेसिंग रूम का रुख कर लिया।