Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

T20 WC: 'हवा के रुख को समझना अहम था', ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद जम्पा

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की। मैच में  एडम जम्पा ने थर्ड मैन पर शानदार कैच लपका। इसपर उन्होंने कहा, "ऐसा लगा जैसे मैंने इसे कहीं से खींच लिया और ये सेकेंड भर में मेरे हाथों में अटक गया।"

बॉलिंग की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा, "योजना थी कि विकेट पर बॉल डाले जाएं। हम उस योजना पर कायम रहे।" जम्पा ने माना कि इंग्लैंड की बॉलिंग मजबूत थी। उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में उन्होंने अच्छी बॉलिंग की।