Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

T20 WC: 'हवा के रुख को समझना अहम था', ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद जम्पा

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की। मैच में  एडम जम्पा ने थर्ड मैन पर शानदार कैच लपका। इसपर उन्होंने कहा, "ऐसा लगा जैसे मैंने इसे कहीं से खींच लिया और ये सेकेंड भर में मेरे हाथों में अटक गया।"

बॉलिंग की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा, "योजना थी कि विकेट पर बॉल डाले जाएं। हम उस योजना पर कायम रहे।" जम्पा ने माना कि इंग्लैंड की बॉलिंग मजबूत थी। उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में उन्होंने अच्छी बॉलिंग की।