Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद खान, टिम साउथी को पीछे छोड़ा

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने सोमवार को शारजाह में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 38 रनों से जीत हासिल करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

26 साल के राशिद खान ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए और 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई को 150/8 पर रोकने में मदद की। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउथी के 164 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

राशिद खान ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए एथन डिसूजा (12), आसिफ खान (1) और ध्रुव पाराशर (1) को लगातार आउट किया। तीन विकेट लेने के साथ ही उनके करियर के 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेटों की संख्या 165 हो गई, जिससे साउथी के 126 मैचों में 164 विकेटों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।