Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

Women WC: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबले पर मंडराया बारिश का खतरा

आईसीसी महिला विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर बादलों का खतरा मंडरा रहा है। आशंका है कि मुकाबले के दौरान बारिश हो सकती है। इस टूर्नामेंट में भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच पहले ही बारिश के कारण प्रभावित हुआ था। अब सेमीफाइनल मुकाबले में भी बारिश की अहम भूमिका रहने की उम्मीद है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। पिछले कुछ दिनों से नवी मुंबई में मौसम की स्थिति खराब बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह नवी मुंबई में हल्की बारिश होगी और उसके बाद दिन में बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दोपहर तक मौसम साफ होने की उम्मीद है लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश भी हो सकती है। नवी मुंबई में गुरुवार को तापमान 25 डिग्री से 32 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की हवाएं चलने की भी संभावना है।