सीनियर बैटर के. एल. राहुल और राष्ट्रीय टीम के रिजर्व (वैकल्पिक) विकेटकीपर ध्रुव जुरेल सात नवंबर से एमसीजी में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच शुरू होने वाले दूसरे ‘अनौपचारिक टेस्ट’ के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। ये 22 नवंबर से शुरू होने वाले पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में फील्ड पर वक्त दे पाएंगे।
राहुल और जुरेल न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में थे। राहुल ने इस सीरीज का शुरुआती मैच खेला था लेकिन इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले जुरेल को ऋषभ पंत की वापसी के बाद किसी मैच में मौका नहीं मिला है।
राहुल और जुरेल एमसीजी में भारत ए का दूसरा मैच खेलेंगे
You may also like

आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा, महिलाओं में स्मृति मंधाना ने मारी बाजी.

शमी ने खराब शुरुआत के बाद अंतिम पलों में किया हमला, बंगाल ने उत्तराखंड को 213 रन पर समेटा.

Noida: फाइनल में खुर्राट XI ने दर्ज की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया.

आस्ट्रेलिया मे रोहित-कोहली को देखने का यह आखिरी मौका, पैट कमिंस के बयान ने फैंस को चौंकाया.
