Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू वेड की बढ़ी मुश्किलें

बीते शनिवार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 36 रन से जीत दर्ज की थी. मगर मैच के दौरान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) मैदान पर अंपायर से बहस करने लगे थे.

इसी कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक डिमेरिट पॉइंट थमा दिया है. बता दें कि वेड ने इस मैच में 10 गेंद में 17 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. खैर अब खराब व्यवहार उन्हीं पर भारी पड़ गया है.