Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

अहमदाबाद विमान हादसे पर ऋषभ पंत ने जताया दुख, बोले- देश की खुशी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा कि खिलाड़ी भी अहमदाबाद विमान हादसे को नहीं भुला पा रहे हैं। उन्होंने देश को खुशी देने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का वादा भी किया। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया था। इसमें 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी।

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि टीम शुक्रवार से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगी। शुभमन गिल पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे।