Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में 24 छक्के जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स को छोड़ा पीछे

भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने शनिवार को अपने शानदार करियर में एक और रिकॉर्ड जोड़ लिया। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 34 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अपने 17 साल के शानदार टेस्ट करियर में रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्ट खेले और 34 छक्के लगाए, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ अपना सिर्फ़ 12वां टेस्ट खेल रहे पंत के नाम अब 35 छक्के हैं।

उन्होंने पहली पारी के 59वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को छक्का लगाकर रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पंत और रिचर्ड्स के बाद न्यूज़ीलैंड के टिम साउथी, भारत के यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नंबर आता है।