Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

T20 WC: न्यूजीलैंड ने युगांडा को 9 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में युगांडा को आसानी से नौ विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम 40 रन पर ऑल आउट हो गई। कीवी टीम ने महज 5 ओवर और दो बॉल पर एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 

युगांडा के बैट्समैन केनेथ वैसवा ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए। अगला बड़ा स्कोर फ्रेड एचेलम का था, जिन्होंने नौ रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मीडियम पेसर टिम साउथी ने चार रन देकर तीन विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने सात रन देकर दो विकेट चटकाए। डेवोन कॉनवे ने नाबाद 22 रन बनाए।