Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने की संन्यास से वापसी, समोआ के लिए खेलेंगे

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने 41 साल की उम्र में रिटायरमेंट से वापसी करने का फैसला किया है। रॉस टेलर रिटायरमेंट से वापसी कर सामोआ के लिए आने वाले एशिया-ईस्ट एशिया-पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेलते हुए नजर आएंगे। ये टूर्नामेंट ओमान में खेला जाएगा जो टीम को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में मदद कर सकता है।

न्यूजीलैंड के लिए इस खिलाड़ी ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं। टेलर की मां समाओ से हैं और इसी कारण उनके पास इस देश का पासपोर्ट है। न्यूजीलैंड से साल 2022 में संन्यास लेने के बाद वह तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड पर गए और इसके बाद वह इस देश का प्रतिनिधित्व करने के योग्य हुए।

उन्होंने लिखा, "खेल को वापस कुछ देने का मौका मिलने पर मैं काफी उत्साहित हूं। टीम के साथ मिलकर मैं अपना अनुभव साझा करूंगा।" उन्होंने कहा कि मैं कोई युवा खिलाड़ी नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि मैं अभी भी बाउंड्री के आसपास दौड़ने के लिए पर्याप्त फिट हूं।