पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और पुरानी दिल्ली छह के मुख्य कोच विजय दहिया ने शुक्रवार को चल रही दलीप ट्रॉफी में मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान की 181 रन की पारी की तारीफ की। मुशीर खान ने पहले दिन शतक बनाया था, जब उनकी टीम बेंगलुरू में इंडिया ए के खिलाफ 95/7 के स्कोर पर लड़खड़ा रही थी।
ऐसे मुश्किल वक्त में मुशीर टिके रहे और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ मिलकर शानदार वापसी की। इंडिया बी को पहली पारी के अंत में 321 रन तक पहुंचाया। मुशीर ने बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में शुरुआत की थी, पिछले एक साल में उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाया है।
विजय दहिया ने कहा, "मुशीर ने बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर शुरुआत की और अंततः बल्लेबाजी में उनका परिवर्तन दिखाता है, "अगर आप मेहनत से किसी चीज के पीछे पड़ जाएं, शिद्दत से किसी चीज के पीछे पड़ जाएं तो वो जरूर मिलती है।"
मुशीर की बल्लेबाजी शानदार रही: पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय दहिया
You may also like

आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा, महिलाओं में स्मृति मंधाना ने मारी बाजी.

शमी ने खराब शुरुआत के बाद अंतिम पलों में किया हमला, बंगाल ने उत्तराखंड को 213 रन पर समेटा.

Noida: फाइनल में खुर्राट XI ने दर्ज की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया.

आस्ट्रेलिया मे रोहित-कोहली को देखने का यह आखिरी मौका, पैट कमिंस के बयान ने फैंस को चौंकाया.
