Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

Noida: मोलेक्यूल्स इंडिया ने की शानदार जीत दर्ज, एस्टर अकादमी को 5 विकेट से हराया

Noida: कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ओपन वर्ग में शुक्रवार को खेले गए दिन के तीसरे मुकाबले में मोलेक्यूल्स इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एस्टर क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से पराजित कर दिया।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए मोलेक्यूल्स इंडिया ने एस्टर क्रिकेट अकादमी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एस्टर की ओर से अनिकेत सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 रन (26 गेंदों, 2 चौके, 4 छक्के) बनाए। उनके अलावा अभय चौहान ने 40 रन और सचिन भाटी ने 32 रन की अहम पारी खेली। एस्टर ने निर्धारित 15 ओवरों में 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मोलेक्यूल्स की ओर से कार्तिक और अमान अली ने 2-2 विकेट हासिल किए।

जवाब में खेलने उतरी मोलेक्यूल्स इंडिया की शुरुआत शानदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाज दिविजय रावत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 65 रन (41 गेंदों, 9 चौके, 2 छक्के) की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा मोहित ने 24 रन और कार्तिक ने 20 रन नाबाद बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। मोलेक्यूल्स इंडिया ने 14.1 ओवर में 161/5 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ मोलेक्यूल्स इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। आज खेले गए तीनों मैचों में यह मुकाबला सबसे रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मेन ऑफ़ द मैच रहे दिग्विजय रावत को डी सी ए के उपाध्यक्ष एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी के एल तेजवानी ने ट्रॉफी एवं टी शर्ट देकर पुरस्कृत किया।