Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

मोहम्मद सिराज को मिला ICC का ये खास अवॉर्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन के दम पर जीता खिताब

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सोमवार को अगस्त महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया। महिला क्रिकेट में आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगैस्ट को भी सिराज के साथ प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के आखिरी दिन सिराज के शानदार मैच जिताऊ प्रदर्शन की बदौलत भारत ने द ओवल टेस्ट मैच छह रनों से जीत लिया था। सिराज ने पांचवें मैच के नाटकीय आखिरी दिन तीन विकेट चटकाए और मैच में कुल नौ विकेट हासिल किए, जिससे भारतीय टीम ने सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली।

सिराज ने कहा कि "आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना जाना मेरे लिए विशेष सम्मान की बात है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी एक यादगार सीरीज़ थी, और यह मेरे द्वारा अब तक खेले गए सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक थी।"

"मुझे गर्व है कि मैं कुछ महत्वपूर्ण स्पेल, खासकर निर्णायक क्षणों में, दे सका। शीर्ष बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ उनकी घरेलू परिस्थितियों में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इससे मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी सामने आया"

आयरलैंड की ऑलराउंडर प्रेंडरगैस्ट ने पाकिस्तान की विकेटकीपर-बल्लेबाज मुनीबा अली और नीदरलैंड की तेज गेंदबाज आइरिस ज्विलिंग से आगे निकलकर यह खिताब जीता। प्रेंडरगैस्ट को घरेलू टी20 सीरीज़ में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की। ​​

उन्होंने उस सीरीज़ में 144 रन बनाए और चार विकेट लिए। उन्होंने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर में भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी, जहां उन्होंने अगस्त महीने में 244 रन बनाए और सात विकेट लिए।