Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

BGT: हम जीतने का तरीका नहीं खोज सके, चौथे टेस्ट मैच में हार के बाद बोले रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों की हार "मानसिक रूप से परेशान करने वाली" है। उन्होंने माना कि उनकी टीम मैच में लड़ने में फेल रही। भारत अब पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ने के बाद पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए सिडनी जाएगा। श्रृंखला का अंतिम मैच तीन जनवरी से शुरू होगा।

रोहित, जिनकी खुद की खराब फॉर्म सवालों के घेरे में रही है, ने मैच के बाद मीडिया से कहा, "जब आप वो नहीं कर पाते जो आप करने आए हैं, तो ये मानसिक रूप से परेशान करने वाला होता है।"

उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, "ये काफी निराशाजनक है। मैच जीतने के कई तरीके होते हैं और हम यहां मैच जीतने का तरीका खोजने में फेल रहे। हम अंत तक लड़ना चाहते थे और दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके।"