Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

MS धोनी ने मुझे टी20 गेंदबाज के रूप में उभरने में मदद की: सिमरजीत सिंह

ईस्ट दिल्ली राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने कहा कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि धोनी ने उन्हें टी20 गेंदबाज के रूप में उभरने में मदद की।

सिमरजीत सिंह मौजूदा दिल्ली प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट (15 विकेट) लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने नौ विकेट हासिल किए थे।

सिमरजीत सिंह ने बताया कि वे धोनी से कई चीजों को लेकर सलाह लेते रहते थे। उन्होंने कहा कि एम. एस. धोनी कहते हैं कि सिंपल क्रिकेट हमेशा बेस्ट होता है। आने वाले आईपीएल सीजन में नीलामी को लेकर उन्होंने कहा कि वे सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

सिमरजीत सिंह ने कहा, "मैं जहां भी जाऊं, जो भी फ्रेंचाइजी मुझे चुने मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं और एक क्रिकेटर के रूप में उभरना चाहता हूं।"