ईस्ट दिल्ली राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने कहा कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि धोनी ने उन्हें टी20 गेंदबाज के रूप में उभरने में मदद की।
सिमरजीत सिंह मौजूदा दिल्ली प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट (15 विकेट) लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने नौ विकेट हासिल किए थे।
सिमरजीत सिंह ने बताया कि वे धोनी से कई चीजों को लेकर सलाह लेते रहते थे। उन्होंने कहा कि एम. एस. धोनी कहते हैं कि सिंपल क्रिकेट हमेशा बेस्ट होता है। आने वाले आईपीएल सीजन में नीलामी को लेकर उन्होंने कहा कि वे सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
सिमरजीत सिंह ने कहा, "मैं जहां भी जाऊं, जो भी फ्रेंचाइजी मुझे चुने मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं और एक क्रिकेटर के रूप में उभरना चाहता हूं।"
MS धोनी ने मुझे टी20 गेंदबाज के रूप में उभरने में मदद की: सिमरजीत सिंह
You may also like

Ranji Trophy: सुदीप-सुमंत ने बंगाल को शुरुआती झटकों से उबारा, स्टंप तक 274 रन बनाएं.

आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा, महिलाओं में स्मृति मंधाना ने मारी बाजी.

शमी ने खराब शुरुआत के बाद अंतिम पलों में किया हमला, बंगाल ने उत्तराखंड को 213 रन पर समेटा.

Noida: फाइनल में खुर्राट XI ने दर्ज की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया.
