विराट कोहली का जन्म तो जैसे कीर्तिमान बनाने के लिए हुआ हो, दरअसल, कोहली का आईपीएल 2024 में जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 83 रन की नाबाद पारी खेली और लगातार अपना दूसरा अर्धशतक भी जमा दिया, इसी लेकिन कोहली सिर्फ बैटिंग से कमाल करते हुए नजर नहीं आए, उन्होंने फील्डि़ंग में इतिहास रच दिया। उन्होंने वेंकेटेश अय्यर का शानदार पकड़ा और रिकॉर्ड बना दिया। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जहां रैना के नाम आईपीएल में 109 कैच हैं, वहीं कोहली के नाम भी इतने हीं कैच हैं।
बल्ले से ही नहीं फील्डिंग में भी किया कमाल, कोहली बेमिसाल!
You may also like

आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा, महिलाओं में स्मृति मंधाना ने मारी बाजी.

शमी ने खराब शुरुआत के बाद अंतिम पलों में किया हमला, बंगाल ने उत्तराखंड को 213 रन पर समेटा.

Noida: फाइनल में खुर्राट XI ने दर्ज की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया.

आस्ट्रेलिया मे रोहित-कोहली को देखने का यह आखिरी मौका, पैट कमिंस के बयान ने फैंस को चौंकाया.
