Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

बल्ले से ही नहीं फील्डिंग में भी किया कमाल, कोहली बेमिसाल!

विराट कोहली का जन्म तो जैसे कीर्तिमान बनाने के लिए हुआ हो, दरअसल, कोहली का आईपीएल 2024 में  जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 83 रन की नाबाद पारी खेली और लगातार अपना दूसरा अर्धशतक भी जमा दिया,  इसी लेकिन कोहली सिर्फ बैटिंग से कमाल करते हुए नजर नहीं आए, उन्होंने फील्डि़ंग में इतिहास रच दिया। उन्होंने वेंकेटेश अय्यर का शानदार पकड़ा और रिकॉर्ड बना दिया। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जहां रैना के नाम आईपीएल में 109 कैच हैं, वहीं कोहली के नाम भी इतने हीं कैच हैं।