Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

निरंतरता ही उनकी पहचान है... विराट कोहली के 100वें टी20 अर्धशतक पर बोले कोच राजकुमार शर्मा

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतकों की अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए अपने पूर्व छात्र की सराहना की है। उन्होंने इसे एक "बड़ी उपलब्धि" और पिछले कुछ वर्षों में उनकी निरंतर प्रतिभा का सच्चा प्रतिबिंब बताया है। 

कोहली ने रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के आईपीएल 2025 मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। ​​उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने आरसीबी को नौ विकेट से शानदार जीत दिलाई। 

शर्मा ने इस प्रारूप में कोहली की उल्लेखनीय निरंतरता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। टी20 में अर्धशतक बनाना आसान नहीं है और 100 अर्धशतक बनाना दिखाता है कि वो कितने निरंतर खिलाड़ी हैं।" शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि कोहली का अपने खेल को विकसित करने का जुनून उनके करियर की पहचान रहा है। 

उन्होंने कहा, "वह हमेशा अपनी बल्लेबाजी को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं और युवाओं के लिए विराट की बल्लेबाजी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है- कैसे आप पारंपरिक क्रिकेट शॉट खेलते हुए अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं।"