Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने वैभव सूर्यवंशी को दी सलाह, कहा- खेल से प्यार करते रहो

पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने 14 साल के आईपीएल 2025 में मैदान पर दमदार अंदाज दिखा रहे वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है। वैभव ने हाल ही में 35 गेंदों पर शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया था। मुंबई में एक खेल कार्यक्रम के दौरान हेडन ने युवा बल्लेबाज के अब तक के सफर को शानदार बताया।

मैथ्यू हेडन ने कहा, हां मैंने इसे देखा- मैं लाइव कमेंट्री कर रहा था.. खेल के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बहुत सारे 'अगर' होते हैं। उसे उसके क्रिकेट समुदाय द्वारा अपनाया जाएगा। हम बस उम्मीद करते हैं कि वे खेल के मजे ले रहा होगा- बाकी सब खुद ही हो जाएगा। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हेडन ने वैभव सूर्यवंशी को सलाह दी कि वे जोश में होश बरकरार रखें और खेल से प्यार करते रहें।

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल जैसे बड़े मंच के दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने इसे खुद के लिए सीढ़ी बनाया और शतक लगाकर मैदान पर अपनी मौजूदगी का अहसास सभी को करा दिया। पहले वे आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने और फिर उन्होंने लीग का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा।