Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

NZ Vs SA: केन विलियमसन का बड़ा कारनामा, पूरे किए 19 हजार रन

NZ Vs SA: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाया।

ताकतवर कीवी बल्लेबाज ने अपना 15वां वनडे शतक लगाया, ये प्रोटियाज के खिलाफ उनका चौथा शतक था। इसके साथ ही वे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए। पहले स्थान पर रचिन रवींद्र थे जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।

इसके अलावा, केन विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मैच में 27वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल की। ​​वे सभी प्रारूपों में 19,000 से ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 16वें खिलाड़ी बन गए हैं।