Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

NZ vs WI Test Series: न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, केन विलियमसन की वापसी

NZ vs WI Test Series: न्यूज़ीलैंड के करिश्माई बल्लेबाज केन विलियमसन अगले महीने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में वापसी कर चुके हैं। वह ज़िम्बाब्वे में पिछली टेस्ट सीरीज़ में नहीं खेल पाए थे।

विलियमसन इस सीज़न में अब तक न्यूज़ीलैंड के ज़्यादातर सफ़ेद गेंद वाले मैचों से भी बाहर रहे हैं। पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ न्यूज़ीलैंड के तीन एकदिवसीय मैचों में से पहले दो में खेलने के बाद विलियमसन को कमर में मामूली चोट लग गई थी।

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ न्यूज़ीलैंड का पहला टेस्ट मैच 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा। ब्लैक कैप्स के इस स्टार खिलाड़ी का न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के साथ एक सीमित अनुबंध है, जिसके तहत वह विदेशी लीग में भी खेल सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉलक्स, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, केन विलियमसन, विल यंग