Breaking News

पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |   पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष पर MEA ने कहा, ‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं’     |  

IPL playoffs: अय्यर की रणनीति और RCB के कौशल के बीच कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?

जब पंजाब किंग्स गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 1 में अपनी टक्कर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की मेजबानी करेगी, तो ये श्रेयस अय्यर की नेतृत्व क्षमता की अब तक की सबसे मुश्किल परीक्षा होगी। शीर्ष दो में जगह बनाने के बाद उम्मीद है कि दोनों टीमें बिना किसी रोक-टोक के आगे बढ़ेंगी, क्योंकि उन्हें पता है कि भले ही वे प्ले-ऑफ के पहले मुकाबले में पीछे रह जाएं, फिर भी उन्हें फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।

पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई है, लेकिन टीम अय्यर-रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच) युग में अतीत की तरफ नहीं देख रही है। अय्यर-पोंटिंग साझेदारी की बदौलत पंजाब किंग्स के लिए शानदार बदलाव आया है, जिन्होंने एक दशक से ज्यादा समय तक खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार स्थिरता हासिल कर ली है। ये संयोजन खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने में सफल रहा है, जिससे ये एक मजबूत जोड़ी बन गई है।

अपनी गति और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के साथ, पीबीकेएस अपने सपनों की दौड़ को जारी रखने और अपने पहले आईपीएल खिताब के करीब एक बड़ा कदम बढ़ाने की उम्मीद कर रही होगी, लेकिन इसके लिए उन्हें आरसीबी से आगे निकलना होगा, जो अपने पहले आईपीएल ताज के लिए उतनी ही भूखी है।