Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

IPL 2025: अय्यर को CSK की चुनौती से पार पाने का भरोसा, बोले- चक्रवर्ती होंगे 'बड़ा फायदा'

केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने वरुण चक्रवर्ती के अपने घरेलू हालात में खेलने के फायदे पर प्रकाश डाला। शुक्रवार को सीएसके के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर ने कहा, "वरुण का अपने घरेलू हालात में खेलना हमारे लिए बहुत बड़ा फायदा है और हमारी योजना बरकरार है।" सीएसके के खिलाफ खेलने की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए अय्यर ने बताया कि चेपॉक हमेशा मेहमान टीमों के लिए एक मुश्किल जगह होती है। उन्होंने माना कि सीएसके के लिए ये घरेलू मैदान पर खेलने जैसा है।

उन्होंने कहा, "सीएसके जहां भी खेलती है, वो उनका घरेलू खेल होता है। हम खुद को एक अच्छे मुकाबले के लिए तैयार करते हैं।" सीएसके के साथ अपने पिछले मुकाबले को याद करते हुए अय्यर ने कहा कि केकेआर के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपने पिछले मैच में अधिक विकेट लिए।

उन्होंने कहा, "चेपॉक में, हम जानते हैं कि गेंद घूमेगी, लेकिन हमारे पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं जो चुनौती लेने के लिए तैयार हैं।" अय्यर ने केकेआर की लाइनअप में निरंतरता पर जोर देते हुए कहा कि टीम का संयोजन काफी हद तक अपरिवर्तित रहा है।

उन्होंने टीम के विकास और अपनी-अपनी भूमिकाओं की समझ पर भरोसा जताते हुए कहा. "हमारा संयोजन लगभग एक जैसा ही है। पिछला गेम एकतरफा नहीं बल्कि बराबरी का मुकाबला था। एक बार जब व्यक्तिगत खिलाड़ी अपनी भूमिकाएं समझ जाते हैं, तो हम उसके अनुसार खेल सकते हैं।"

अपने खुद के फॉर्म के बारे में, अय्यर ने कहा कि वो मानसिक और शारीरिक रूप से दोनों ही तरह से शीर्ष स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपने बेस्ट पर हूं। खेल के प्रति मेरी मानसिकता और नजरिया सही है। मेरे लिए, बेंचमार्क हमेशा मेरी मानसिकता रही है और मुझे लगता है कि ये इस समय बहुत अच्छी है।"

अय्यर ने अनुभवी डीजे ब्रावो के साथ खेलने को लेकर भी उत्साह जताया। उन्होंने मुश्किल हालात में टीम का मार्गदर्शन करने में ब्रावो के कीमती नजरिये को मानते हुए समझाया, "टी20 अनुभव का खेल है और ब्रावो के पास हर स्थिति के लिए जवाब है। वो जानते हैं कि यहां किस रणनीति का उपयोग करना है।"