Breaking News

दिल्ली: इस सीजन का सबसे कम तापमान 18.1°C दर्ज, AQI ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में     |   पंजाब: 5 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार DIG के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद     |   कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी     |   बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM समेत 40 नेताओं के नाम शामिल     |   आतंकवाद का प्रायोजक है PAK, वो आतंकी संगठनों को पनाह देता: भारतीय विदेश मंत्रालय     |  

IPL नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं जेम्स एंडरसन, 10 साल पहले खेला था आखिरी टी20

24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अब तक एक बार भी आईपीएल नहीं खेला है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके 42 साल के एंडरसन अब टी20 क्रिकेट खेलने के इच्छुक दिख रहे हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि एंडरसन पर कौन सी टीम बोली लगाती है।  

एंडरसन ने 2015 के बाद से इंग्लैंड के लिए कोई सफेद गेंद वाला क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में ये सवाल जायज हो जाता है कि 42 साल के तेज गेंदबाज को कौन खरीदेगा? जिसने आखिरी टी20 मैच 10 साल पहले खेला था। 

उन्होंने अपने देश के लिए सिर्फ 19 टी20 मैच खेल हैं। इस दौरान उन्होंने 31 की औसत से 18 विकेट लिए। टी20 में उनका इकॉनोमी रेट 7.84, वनडे में 4.92 और टेस्ट में 2.79 है।